L o a d i n g
Hero Background
17 October 2025 at 08:00 pm IST

किसानों को लाइन में नहीं लगना पड़े, बाढ़ पीड़ितों की करेंगे मदद... शिवराज सिंह चौहान ने रायसेन में दिए कई निर्देश

News Content

रायसेन/भोपाल: एमपी में खाद की किल्लत की शिकायतें लगातार मिल रही है। इसे लेकर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रायसेन क्लेट्रेट में अधिकारियों के साथ मीटिंग की है। मीटिंग के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कई दिशा निर्देश दिए हैं। खासकर खाद की उपलब्धता को लेकर भी उन्होंने समीक्षा की है।


किसानों को नहीं हो कोई दिक्कत


शिवराज सिंह ने कहा कि किसानों को कहीं भी कोई दिक्कत नहीं होना चाहिए। शिवराज सिंह ने कहा कि किसानों को लाइन में नहीं लगना पड़े, ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए। इस दौरान कृषि मंत्रालय के अधिकारी भी जुड़े रहे। शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट तौर पर कहा कि रबी की फसल के लिए किसानों को खाद को लेकर कोई कमी नहीं होनी चाहिए। हम प्राण-प्रण से प्रयास करें, जिससे कि किसानों को खाद की कमी न हो।


डीएपी की कमी हैं बता दें


शिवराज सिंह चौहान ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि जितना DAP की आवयश्कता है, वो बता दें मैं दिल्ली में भी बात करूंगा और खाद वितरण की अभी क्या व्यवस्था है, इसे भी सुदृढ़ करें और सुनिश्चित करें कि कालाबाजारी न हों, डायवर्ट न हो, जहां के लिए खाद आई है, वहीं बिके।


कलेक्टर को दिए निर्देश


वहीं, शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर को निर्देशित करते हुए कहा कि आप दो चीजों पर वर्कआउट करें, आपको DAP की कितनी आवयश्कता है और दूसरी वितरण व्यवस्था ऐसी बनाएं कि किसानों को लाइन में न लगना पड़े। कृषि मंत्रालय, फर्टिलाइजर मिनिस्ट्री और राज्य सरकार मिलकर खाद की समस्या नहीं हो, यह सुनिश्चित करें।


सोयाबीन की फसल के नुकसान का आंकलन करें


इसके साथ ही कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्थानीय अधिकारी सोयाबीन की फसल के नुकसान का सही आंकलन कर भेजेंगे तो किसानों को क्लेम के पैसे दिलाने की जिम्मेदारी मेरी है। उन्होंने कहा कि आरबी 6/4 के प्रावधान और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से हम किसानों को राहत दिलाएंगे। शिवराज सिंह ने कलेक्टर से पूछा कि आपने क्या क्रॉप कटिंग एक्सपेरिमेंट करके सर्वे करा लिया है, यदि कराया है तो उसे राज्य सरकार के माध्यम से मुझ तक भेजें। मैं फसल बीमा की एजेंसी से बात करूंगा। ये हमारी ड्यूटी है कि हम सही से सर्वे कराएं, जिससे किसानों को संतोष हो।शिवराज सिंह ने यह भी साफ तौर पर कहा कि अरहर, सोयाबीन और मक्का के मामले को पूरी गंभीरता से लें। शिवराज सिंह ने कहा कि एक और विषय मेरे संज्ञान में आया है कि रिमोट सेंसिंग से गेहूं का आंकलन तो सही हो जाता है लेकिन सोयाबीन का नहीं हो पाता, इसलिए क्रॉप कटिंग एक्सपेरिमेंट के माध्यम से आंकलन करे, जिससे कि सही से सर्वे हो जाए।


मकान की रिपोर्ट भेजें


उन्होंने कहा कि पिछले दिनों बाढ़ पीड़ितों के पास भी गए थे, उनके मकान क्षतिग्रस्त होने की रिपोर्ट मिलते ही वे केंद्र के स्तर पर ग्रामीण विकास मंत्रालय से घर, शौचालयों आदि मिलाकर मनरेगा से 1.60 लाख रुपए दिलवाएंगे। शिवराज सिंह ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के जिन घरों का दौरा करने वे गए थे, मेरी चिंता यह है कि उनके घर बन जाएं। अधिकारी जल्दी रिपोर्ट दें कि कितने घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, ताकि उन्हें घर, शौचालयों आदि मिलाकर प्रति घर वे 1.60 लाख रुपए दिलवाएंगे।


सोर्स: नवभारत 

Looking for more news?

Browse All Latest News

More Latest News

Twitter
Facebook
Instagram
YouTube
LinkedIn