L o a d i n g
Hero Background

केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में आयोजित ‘वीविंग इंडिया टूगेदर' राष्ट्रीय संगोष्ठी में बुनकरों और कारीगरों से बातचीत की

Issuer:PIB New Delhi

Press Release Content

केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रीय संगोष्ठी में पूर्वोत्तर के शिल्प कौशल की प्रशंसा की


आईसीएआर और सीएयू इम्फाल की ग्रामीण शिल्प कौशल को बढ़ावा देने के लिए सराहना की


नई दिल्ली: केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नई दिल्ली स्थित एनएएससी कॉम्प्लेक्स के सी. सुब्रमण्यम सभागार में आयोजित ‘वीविंग इंडिया टूगेदर ' राष्ट्रीय संगोष्ठी में सहभागिता की और पूर्वोत्तर के बुनकरों, कारीगरों और प्रतिभागियों से संवाद किया।


Uploaded image


Uploaded image


केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर पर पूर्वोत्तर के कारीगरों और बुनकरों के समृद्ध शिल्प कौशल और सांस्कृतिक विरासत की प्रशंसा की। केंद्रीय मंत्री श्री चौहान ने इस कार्यक्रम में बुनाई परंपराओं को बढ़ावा देने, कारीगरों को प्रशिक्षित करने और सामुदायिक शिल्प के लिए आर्थिक अवसर प्रदान करने में केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, इम्फाल के प्रयासों की भी सराहना की।


Uploaded image


Uploaded image


इस अवसर पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक और डेयर सचिव डॉमांगी लाल जाट और आईसीएआर के उपमहानिदेशककृषि विस्तार डॉराजबीर सिंह भी उपस्थित रहे।


इस कार्यक्रम ने कारीगरों को अपने अनुभवों, चुनौतियों और आकांक्षाओं को व्यक्त करने के लिए एक मंच प्रदान किया  और नीति निर्माताओं और अधिकारियों को पारंपरिक शिल्प कौशल और आधुनिक बाजारों के बीच तालमेल को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करने का अवसर प्रदान किया। इस संगोष्ठी ने ग्रामीण कारीगरों के समावेशी विकास के जरिए 'वोकल फॉर लोकल' और आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को और भी रेखांकित किया।


Uploaded image

Looking for more press releases?

Browse All Press Releases

More Press Releases

Twitter
Facebook
Instagram
YouTube
LinkedIn