L o a d i n g
Hero Background

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उच्चस्तरीय बैठक कर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की प्रगति की समीक्षा की

Issuer:PIB New Delhi

Press Release Content

केंद्रीय मंत्री ने पूर्वोत्तर में ग्रामीण विकास में तेजी लाने की बात कही, विशेष बैठक का भी निर्देश दिया


बैठक में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की प्रगति पर भी चर्चा, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नक्सलवाद को खत्म करने में सड़कों की अहम भूमिका


प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ने गांवों की दशा और दिशा बदल दी है- श्री शिवराज सिंह चौहान


प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के इस वर्ष दिसंबर में 25 साल पूरे होने राष्ट्रव्यापी स्तर पर आयोजन होगा


नई दिल्ली: केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नई दिल्ली के कृषि भवन में उच्चस्तरीय बैठक कर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की प्रगति की समीक्षा की एवं भावी कार्ययोजना को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। बैठक में ग्रामीण विकास सचिव श्री शैलेश सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


Uploaded image


बैठक में अधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री श्री चौहान को राज्यवार योजना की प्रगति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुछ पहाड़ी क्षेत्रों और कुछ राज्यों में प्राकृतिक आपदा के कारण कार्यगति थोड़ी थीमी हुई है लेकिन बाकि सभी जगह कार्य सुचारू रूप से चालू है।


पूर्वोत्तर के राज्यों और छतीसगढ़ सहित नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को लेकर बैठक में विशेष रूप से चर्चा हुई। केंद्रीय मंत्री श्री चौहान ने पूर्वोत्तर में कामकाज को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए और कहा कि वह जल्द ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सहित ग्रामीण विकास के अन्य विषय जिसमें मनरेगा, कौशल विकास, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन इत्यादि शामिल हैं, सभी को सम्मिलित करते हुए पूर्वोत्तर में ही मुख्यमंत्रियों और राज्य प्रतिनिधियों की सहभागिता के साथ विशेष बैठक की अध्यक्षता करेंगे। ताकि योजनाओं का व्यापक और समयबद्ध कार्यान्वयन हो सके। 


बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के इस वर्ष दिसंबर,2025 में 25 साल पूरे होने के अवसर पर राष्ट्रव्यापी आयोजन को लेकर भी बात हुई। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एक ऐतिहासिक पहल रही है। इस योजना ने ग्रामीण आबादी के जीवन में व्यापक बदलाव लाने का काम किया है। इस योजना के 25 वर्ष पूरे होना एक बड़ी उपलब्धि है। केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 25 साल की सफल यात्रा पर रिपोर्ट जारी करने का भी अधिकारियों को निर्देश दिया ताकि देशव्यापी स्तर पर सफल योजना की जानकारी लोगों तक पहुंच सके।


अंत में केंद्रीय मंत्री श्री चौहान ने सभी अधिकारियों से कार्य में और अधिक प्रगति लाने, यदि कही कोई रुकावटें और समस्याएं आ रही हो, वहां त्वरित समाधान का रास्ता निकालते हुए राज्यों के समन्वय के साथ काम करने का निर्देश दिया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सड़कों का निर्माण अच्छी गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप हो, इसी ध्येय के साथ काम होना चाहिए।

Looking for more press releases?

Browse All Press Releases

More Press Releases

Twitter
Facebook
Instagram
YouTube
LinkedIn